Close

स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन (15 अगस्त 2019)

स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन (15 अगस्त 2019)
Title Description Start Date End Date File
स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन (15 अगस्त 2019)

सूचित किया जाता है कि जिन गैर सरकारी सामाजिक संस्थाओ जिन्होने सामाज में विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय कार्य किया तथा जिन औधोगिक ईकाईयो नें सी.एस.आर. (Corporate Social Responsibilities) के क्षेत्र में जिला करनाल में सराहनीय कार्य किया है उनको 15 अगस्त-2019 के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा। सम्बन्धित अपने-अपने नामों की सिफारिश किए गए प्रशंसनीय कार्यों के ब्यौरे सहित (हिन्दी व अंगेजी) में नगराधीश करनाल के पास या फुटकर शाखा कार्यालय उपायुक्त करनाल (कमरा न0 26, प्रथम तल) में दिनांक 09.08.2019 को सांय 05.00 बजे तक भिजवाना   सुनिश्चित करे।

08/08/2019 09/08/2019 View (47 KB)